Get App

INDIA गुट ने SC के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई विपक्षी दलों की बैठक में सुदर्शन रेड्डी के नाम पर आम सहमति बनी और इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने उनके नाम का ऐलान किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 1:27 PM
INDIA गुट ने SC के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार
INDIA गुट ने SC के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA गुट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई विपक्षी दलों की बैठक में सुदर्शन रेड्डी के नाम पर आम सहमति बनी और इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने उनके नाम का ऐलान किया।

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज, गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य शामिल है। वह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के एक निरंतर और साहसी चैंपियन रहे हैं। वह एक गरीब आदमी हैं और अगर आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि कैसे उन्होंने गरीब लोगों का पक्ष लिया और संविधान और मौलिक अधिकारों की रक्षा भी की।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, "उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं और यही कारण है कि हमने बी सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वह 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। कल सभी विपक्षी दलों के सांसद 1 बजे सेंट्रल हॉल में बैठक कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें