Goa Fire Accident News: नॉर्थ गोवा में शनिवार (6 दिसंबर) रात अरपोरा के मशहूर 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में आग लगने की दर्दनाक घटना हुई। इसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। चश्मदीदों और फायर अधिकारियों के मुताबिक, वीकेंड पर DJ नाइट के लिए उमड़ी भारी भीड़, पतली गलियां, ताड़ के पत्तों का बना अस्थायी स्ट्रक्चर, फायर सेफ्टी एवं कंस्ट्रक्शन के नियमों के उल्लंघन ने आग बुझाना और मुश्किल बना दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मरने वालों में चार टूरिस्ट और क्लब के 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं। 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
