केंद्र सरकार ने 37 जरूरी दवाओं और उनके फॉर्मूलेशंस के लिए खुदरा मूल्य (Retail Price) तय कर दिए हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने शनिवार को Drugs (Prices Control) Order, 2013 के तहत इसकी अधिसूचना जारी की। यह मूल्य नियंत्रण राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने जारी किया है। इसका मकसद जीवनरक्षक और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को अधिक किफायती बनाना है।