देश के कई हिस्सों में मानसून के आसार बने हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम काफी अस्थिर है। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में कल हुई जोरदार बारिश के बाद आज भी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 15 मिमी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।
