Get App

'तुर्किए और अजरबैजान से सेब के आयात पर बैन लगे': हिमाचल सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी से की अपील

Turkey-Azerbaijan Vs India: भारत-पाक विवाद में तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद भारतीयों ने तुर्किए एवं अजरबैजान के उत्पादों और पर्यटन का बहिष्कार शुरू कर दिया है। भारत के पर्यटकों ने दोनों देशों के लिए वीजा आवेदन रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दोनों से आयात निर्यात बंद करने का फैसला लिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 25, 2025 पर 9:26 AM
'तुर्किए और अजरबैजान से सेब के आयात पर बैन लगे': हिमाचल सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी से की अपील
Turkey-Azerbaijan Vs India: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस पर विचार करेंगे

Turkey-Azerbaijan Vs India: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्किये और अजरबैजान से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने शनिवार (24 मई) को 'भारत मंडपम' में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस पर विचार करेंगे। इस दौरान सुक्खू ने केंद्र से राज्य का लंबित धन जारी करने की मांग की।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार और इसकी लागत केंद्र के साथ साझा करने के बारे में बात की।

भारत-पाक विवाद में तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद भारतीयों ने तुर्किए एवं अजरबैजान के उत्पादों और पर्यटन का बहिष्कार शुरू कर दिया है। भारत के पर्यटकों ने दोनों देशों के लिए वीजा आवेदन रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दोनों से आयात निर्यात बंद करने का फैसला लिया है।

नीति आयोग की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से आयातित सेबों के कारण हमारे बागवानों की गिरती कीमतों के बारे में बात की, जिससे नुकसान होता है। मैंने यह भी अनुरोध किया कि तुर्किये और अजरबैजान से सेबों पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि सेबों के आयात से हिमाचल प्रदेश के बागवानों को नुकसान न हो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें