Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने और अचानक आई बाढ़ का कहर शुक्रवार (4 जुलाई) को भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल में पिछले महीने मानसून की शुरुआत के बाद से बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण 65 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 37 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 20 जून को राज्य में दस्तक दी थी। तब से अब तक मौसम की मार से 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।