Get App

VIDEO: नाइट क्लब का बेसमेंट बना 25 लोगों का काल! दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत, देखिए हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो

Goa Nightclub Fire: रात लगभग 1 बजे क्लब के किचन के पास एक गैस सिलेंडर कथित तौर पर फटा, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही सेकंड में आग पूरी इमारत में फैल गई। जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई, क्योंकि वे आग लगने पर बचने के लिए बेसमेंट की ओर भागे थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 10:25 AM
VIDEO: नाइट क्लब का बेसमेंट बना 25 लोगों का काल! दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत, देखिए हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो
हादसे के दिल दहला देने वाले विज़ुअल्स में देखा गया कि आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था, और घना धुआं रात के आसमान में छा गया था

Goa Night Club Fire: उत्तरी गोवा के अर्पोरा में शनिवार देर रात एक भयानक हादसा हो गया। रात में करीब 1 बजे के आसपास एक नाइट क्लब-रेस्तरां में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस विनाशकारी त्रासदी में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के दिल दहला देने वाले विज़ुअल्स में देखा गया कि आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था, और घना धुआं रात के आसमान में छा गया था।

बेसमेंट बना 20 से ज्यादा मौतों की वजह

गोवा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नाइट क्लब में विस्फोट देर रात लगभग 1 बजे किचन के पास हुआ। एक गैस सिलेंडर कथित तौर पर फटा, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही सेकंड में आग पूरी इमारत में फैल गई। भाजपा विधायक माइकल लोबो ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई, क्योंकि वे आग लगने पर बचने के लिए बेसमेंट की ओर भागे थे।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज सुनने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत ही एम्बुलेंस घटनास्थल की ओर भागने लगीं। फायर ब्रिगेड और आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग के तेजी से फैलने के कारण कई लोगों को बचाया नहीं जा सका। विधायक लोबो ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए गोवा के सभी क्लबों और रेस्तरां में सुरक्षा ऑडिट की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें