Get App

Hyderabad Fire: 'मां ने बच्चों को बचाने के लिए गले से लगाया और उसी हालत में जल गए सब'! हैदराबाद में आग के तांडव की दर्दनाक कहानी

पुलिस ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रह रहे थे। धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा। तेलंगाना फायर ब्रिगेड विभाग ने एक बयान में बताया कि आग ग्राउंड पर लगी और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन एक साथ किया गया और पहली मंजिल पर फंसे 17 लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया

Shubham Sharmaअपडेटेड May 18, 2025 पर 3:05 PM
Hyderabad Fire: 'मां ने बच्चों को बचाने के लिए गले से लगाया और उसी हालत में जल गए सब'! हैदराबाद में आग के तांडव की दर्दनाक कहानी
Hyderabad Fire: 'मां ने बच्चों को बचाने के लिए गले से लगाया और उसी हालत में जल गए सब'! हैदराबाद में आग के तांडव की दर्दनाक कहानी

हैदराबाद के चारमीनार के पास बिजी मार्केट एरिया में स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। पुलिस महानिदेशक (DGP) जितेंद्र ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, हालांकि, थोड़ा धुआं है, जिसे नियंत्रित किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि इमारत के ग्राउंड  फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रह रहे थे। धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा। तेलंगाना फायर ब्रिगेड विभाग ने एक बयान में बताया कि आग ग्राउंड पर लगी और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन एक साथ किया गया और पहली मंजिल पर फंसे 17 लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

'बच्चों को बचाते हुए जिंदा जल गई मां'

NDTV के मुताबिक, चूड़ियों का काम करने वाले जहीर उन स्थानीय लोगों में से एक हैं, जो आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने दिल दहला देने वाले इस घटना के बारे में बताया कि एक महिला ने अपने बच्चों को आग से बचाने के लिए उन्हें अपने गले से लगा लिया, लेकिन वो महिला अपने बच्चों के साथ उसी अवस्था में जल गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें