Bengaluru SUV Accident: बुधवार रात को शहर के पश्चिमी हिस्से में कामाक्षीपाल्या स्थित सुम्मनहल्ली फ्लाईओवर पर एक हुंडई क्रेटा गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए देखकर यात्री दंग रह गए, क्योंकि गाड़ी के पहियों के नीचे से चिंगारियां निकल रही थीं। जब कुछ यात्री एसयूवी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसके आगे के हिस्से में एक बुलेट मोटरसाइकिल फंसी हुई है। एसयूवी चालक को चेतावनी देने के बावजूद, गाड़ी चलती रही। यात्रियों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
