Get App

India-US Trade Agreement: टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज में 19 चैप्टर शामिल, कुछ मुद्दों को हल करने के लिए भारतीय टीम जा रही अमेरिका

India-US Bilateral Trade Agreement: व्यापार समझौते में, दो देश अपने बीच व्यापार की जाने वाली अधिकतम चीजों पर सीमा शुल्क को या तो काफी कम कर देते हैं या खत्म कर देते हैं। दोनों पक्षों ने इस साल सितंबर-अक्टूबर तक समझौते के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 3:00 PM
India-US Trade Agreement: टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज में 19 चैप्टर शामिल, कुछ मुद्दों को हल करने के लिए भारतीय टीम जा रही अमेरिका
भारत के चीफ निगोशिएटर, वाणिज्य विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल, दोनों देशों के बीच आमने-सामने की पहली बातचीत के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे।

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए दोनों देशों की ओर से फाइनल किए गए टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज (ToRs) में लगभग 19 चैप्टर शामिल हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इनमें सामान, सर्विसेज और सीमा शुल्क सुविधा जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है। बातचीत को और रफ्तार देने के लिए प्रपोज्ड भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए औपचारिक रूप से बातचीत शुरू करने से पहले कुछ मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिए एक भारतीय आधिकारिक दल अगले सप्ताह अमेरिका का दौरा कर रहा है।

भारत के चीफ निगोशिएटर, वाणिज्य विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल, दोनों देशों के बीच आमने-सामने की पहली बातचीत के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे। अग्रवाल को 18 अप्रैल को अगले कॉमर्स सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 1 अक्टूबर से पदभार ग्रहण करेंगे। अधिकारी का कहना है कि वाशिंगटन में अमेरिकी समकक्षों के साथ भारतीय आधिकारिक टीम की तीन दिवसीय बातचीत बुधवार (23 अप्रैल) से शुरू होगी।

कुछ हफ्तों पहले ही अमेरिकी टीम आई थी भारत

कुछ हफ्तों पहले ही एक उच्च-स्तरीय अमेरिकी टीम भारत दौरे पर आई थी। अब भारतीय टीम अमेरिकी दौरे पर जा रही है। यह दर्शाता है कि बीटीए के लिए बातचीत रफ्तार पकड़ रही है। पिछले महीने दोनों देशों के बीच वरिष्ठ अधिकारी स्तर की बातचीत हुई थी। दक्षिण और पश्चिम एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच भारतीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण ट्रेड टॉक के लिए 25 से 29 मार्च तक भारत में थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें