IndiGo Flights Status: इंडिगो में चल रहा ऑपरेशन क्राइसिस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भले ही एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसने 95% से अधिक कनेक्टिविटी बहाल कर ली है और आज (7 दिसंबर) 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। देश भर में आज भी करीब 500 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई है। यही वजह है कि हजारों यात्री अभी भी हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं।
