Youtuber Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर काफी दिनों से संपर्क में थे। ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के कथित मामले की जांच अभी जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ज्योति इस साल अप्रैल में हुए आतंकी हमले से तीन महीने पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गई थी। यह भी पता चला है कि ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी ने हनीट्रैप में फंसाया था, जिसकी पहचान दानिश के रूप में हुई है। दानिश पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़ा हुआ है।