Lufthansa Flight News: हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइन कंपनी की एक फ्लाइट को भारत में उतरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण रविवार (15 जून) शाम जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। फ्लाइट संख्या LH752 रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 14 मिनट पर जर्मनी से रवाना हुई थी। इसे सोमवार (16 जून) तड़के हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन फ्लाइट की ट्रैकिंग जानकारी से पता चला कि विमान के कुछ घंटे बाद ही इसका रूट डायवर्ट हो गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक सूचना मिली कि विमान जर्मनी से रवाना होने के तुरंत बाद फ्रैंकफर्ट वापस लौट रहा है।