Get App

Himachal Pradesh: स्कूल में मिली महिला की लाश, तन पर नहीं था एक भी कपड़ा, परिवार ने लगाया ये आरोप

मृतका की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है, जो जल शक्ति विभाग में कर्मचारी के पद से रिटायर हुई थीं। यह घटना चंबा की चुवाड़ी तहसील के पास कुडनू ग्राम पंचायत में हुई। सुबह जब स्थानीय लोग कुठेर गांव के प्राथमिक स्कूल के प्रांगण से गुजर रहे थे, तो उन्होंने शव देखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 4:55 PM
Himachal Pradesh: स्कूल में मिली महिला की लाश, तन पर नहीं था एक भी कपड़ा, परिवार ने लगाया ये आरोप
यह घटना चंबा की चुवाड़ी तहसील के पास कुडनू ग्राम पंचायत में हुई

Chamba Murder : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक स्कूल के आंगन में महिला की नग्न हालात में लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मंगलवार की यह घटना है और फिर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल, परिजनों ने महिला की हत्या के आरोप लगाए हैं और मर्डर का केस दर्ज किया गया है।

जल शक्ति विभाग में थी महिला

मृतका की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है, जो जल शक्ति विभाग में कर्मचारी के पद से रिटायर हुई थीं। यह घटना चंबा की चुवाड़ी तहसील के पास कुडनू ग्राम पंचायत में हुई। सुबह जब स्थानीय लोग कुठेर गाँव के प्राथमिक स्कूल के प्रांगण से गुज़र रहे थे, तो उन्होंने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चुवाड़ी के डीएसपी योग राज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल परिसर में एक महिला का शव पड़ा है।

परिवार ने लगाया ये आरोप

जांच में पता चला कि मृतका पास के कुठेर गांव की रहने वाली कमला देवी थीं, जो मघर सिंह की पत्नी थीं। उन्हें आखिरी बार रविवार रात (17 अगस्त) करीब 11 बजे घर पर देखा गया था। इस वजह से उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

कमला देवी की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसका भाई और भाभी अकसर माँ के साथ मारपीट करते थे। इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चुवाड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है और आगे की पूछताछ जारी है। यह घटना हिमाचल प्रदेश में एक हफ़्ते के भीतर हुई तीसरी हत्या है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें