Naxalite surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बस्तर में नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन नंबर 1 का कमांडर बारसे देवा ने सरेंडर कर दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा हैं कि जंगल से बाहर निकलने के लिए सुकमा इलाके में उसके लिए एक सुरक्षित कॉरिडोर तैयार किया गया। बारसे देवा के सरेंडर करने से नक्सलियों की सबसे खतरनाक मिलिट्री विंग PLGA बटालियन नंबर 1 लगभग खत्म हो जाएगी। नक्सली कमांडर बारसे देवा पर 50 लाख रुपये का इनाम था।
