Get App

निर्मला सीतारमण ने बताई मनी गेमिंग पर रोक लगाने की वजह, बच्चों के हाथ से निकलने से परिवार परेशान थे

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार को परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए यह फैसला लेना पड़ा। परिवार बच्चों के हाथ से निकलने की शिकायत कर रहे थे। दरअसल, पैसे जीतने के लालच में कई बच्चों में ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 6:24 PM
निर्मला सीतारमण ने बताई मनी गेमिंग पर रोक लगाने की वजह, बच्चों के हाथ से निकलने से परिवार परेशान थे
प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 से सभी तरह के ऑनलाइन मनी गेम्स पर रोक लग गई है।

सरकार ने हाल में एक कानून बनाकर ऑनलाइन रियल मनी गेम (आरएमजी) पर रोक लगा दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 सितंबर को बताया कि सरकार रियल मनी गेमिंग पर रोक लगाने को क्यों मजबूर हुई। नेटवर्क 18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के लिए नया कानूनी वक्त की मांग थी।

परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए लगाई गई रोक

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार को परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा, "हमने उन गेम्स पर रोक नहीं लगाई है, जिनका मकसद मनोरंजन है। हमने सिर्फ इन ऑनलाइन गेम पर रोक लगाई है, जिसमें आप पैसे दांव पर लगाते हैं। ऐसा ऐसे लोगों की परेशानियों को देखकर किया गया, जो यह कहते थे कि उनके लिए अपने बच्चों को ऑनलाइन मनी गेम खेलने से रोकना मुश्किल हो गया है।"

सभी तरह के ऑनलाइन मनी गेम पर रोक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें