Nithari Killings Case: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (11 नवंबर) को 2006 के चर्चित निठारी सीरियल हत्याकांड मामले में दोषी ठहराए गए सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया। साथ ही उसकी दोषसिद्धि और सजा को रद्द कर दिया। शीर्ष अदालत ने उसे तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के एक मामले में सुरेंद्र कोली की दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली उसकी सुधारात्मक याचिका को स्वीकार करते हुए उसे बरी किया। इससे उसकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। कोली निठारी हत्याकांड के अन्य मामलों में पहले ही बरी हो चुका है।
