जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को शनिवार के दिन दिल्ली एयरपोर्ट में भारी भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट न पहुंचकर फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि कुछ देर रहने के बाद जयपुर से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उमर अब्दुल्ला का गुस्सा फूट पड़ा। इंडिगो फ्लाइट के डायवर्जन से उमर अब्दुल्ला आधी रात को दिल्ली पहुंचे। इस देरी और असुविधा से खफा सीएम उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया।