Get App

Independence Day 2025: विकसित भारत रोजगार योजना से प्राइवेट सेक्टर के युवाओं को मिलेगा 15,000 रुपये का लाभ, पीएम मोदी ने लाल किले से किया ऐलान

Independence Day 2025: पीएम मोदी ने आज यानी स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए युवाओं को उपहार दिया। उन्होंने कहा, सरकार आज, 15 अगस्त को, 1 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू कर रही है। इसके तहत निजी कंपनियों में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 दिए जाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 9:37 AM
Independence Day 2025: विकसित भारत रोजगार योजना से प्राइवेट सेक्टर के युवाओं को मिलेगा 15,000 रुपये का लाभ, पीएम मोदी ने लाल किले से किया ऐलान
विकसित भारत रोजगार योजना से प्राइवेट सेक्टर के युवाओं को मिलेगा 15,000 रुपये का लाभ

Independence Day 2025: भारत आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) मना रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आजादी का ये महापर्व, 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है। आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों के गौरव का पल है। देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया साथ ही लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने की बात कही।

बता दें कि पीएम मोदी ने आज यानी स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए युवाओं को उपहार दिया। उन्होंने कहा, सरकार आज, 15 अगस्त को, 1 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू कर रही है। इसके तहत निजी कंपनियों में नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

युवाओं से पीएम मोदी की अपील

उन्होंने युवाओं से नवाचार (इनोवेशन) करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, अपने आइडियाज को कभी मरने मत दो। मैं आपके साथ खड़ा हूं और आपका पार्टनर बनकर काम करने को तैयार हूं। आगे बढ़ो, हिम्मत जुटाओ, मैं आपके साथ हूं। पीएम मोदी ने कहा अगर आपको लगता है कि सरकार के नियमों को बदलने की जरूरत है, तो मुझे बताइए कैसे। यह देश रुकना नहीं चाहता। उन्होंने कहा, 2047 दूर नहीं है, हर पल कीमती है और हम एक भी पल बर्बाद नहीं करना चाहते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें