Operation Sindhu: युद्ध ग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर पहला विमान दिल्ली पहुंच गया है। ईरान से लौटने वाले 110 लोगों में जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र शामिल हैं। ईरान से उन्हें पहले आर्मेनिया और फिर दोहा ले जाया गया था। छात्र गुरुवार सुबह कतर की राजधानी दोहा से दिल्ली पहुंचे। भारतीय छात्रों ने वहां के हालात को याद किया और घर वापसी के खातिर त्वरित कदम उठाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को 110 छात्रों को सुरक्षित रूप से आर्मेनिया में प्रवेश कराने में सहायता की। इसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया।