पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से एक्टिव एक आतंकवादी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच के दायरे में है, जो पिछले हफ्ते हुए पहलगाम हमले की जांच कर रही है। इस नरसंहार ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और वैश्विक स्तर पर इस कायराना हरकत की निंदा भी हुई। माना जाता है कि फारूक तेदवा ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ के लिए मदद की थी। फिर इन्होंने एक स्थानीय सहयोगी के साथ मिलकर बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें एक नेपाली निवासी भी शामिल था।