Get App

PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, एयरपोर्ट पर 410 करोड़ के नए टर्मिनल का किया शिलान्यास

PM Modi Haryana Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग के लिए आधारशिला रखी। हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 1:24 PM
PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, एयरपोर्ट पर 410 करोड़ के नए टर्मिनल का किया शिलान्यास
PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लिए आधारशिला रखी। इसका निर्माण 410 करोड़ रुपये से किया जाएगा

PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (14 अप्रैल) को भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट सहित कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग के लिए आधारशिला रखी। हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी।

इसका निर्माण अनुमानित 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाने के संबंध में पहले एक बयान में कहा गया था कि हरियाणा में हवाई मार्ग के जरिए संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो बार और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू की जाएंगी।

पीएम मोदी भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य में 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए सोमवार को हरियाणा में हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के कई मंत्री मौजूद थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें