PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई) को केरल में विझिंजम इंटरनेशल बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन कर दिया। इसका निर्माण 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है। इससे भारत के समुद्री भविष्य को बढ़ावा मिलेगा और केरल वैश्विक समुद्री मानचित्र पर शीर्ष पर आ जाएगा। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है।
