Get App

PM Modi Kerala Visit: पीएम मोदी ने केरल में विझिंजम पोर्ट का किया उद्घाटन, बोले- 'आज का इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा'

PM Modi in Kerala: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब केरल में दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है। उन्होंने कहा कि ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिंजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 02, 2025 पर 12:38 PM
PM Modi Kerala Visit: पीएम मोदी ने केरल में विझिंजम पोर्ट का किया उद्घाटन, बोले- 'आज का इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा'
PM Modi in Kerala: पीएम मोदी ने कहा कि ये बंदरगाह केरल और देश में आर्थिक स्थिरता लाएगा

PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई) को केरल में विझिंजम इंटरनेशल बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन कर दिया। इसका निर्माण 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है। इससे भारत के समुद्री भविष्य को बढ़ावा मिलेगा और केरल वैश्विक समुद्री मानचित्र पर शीर्ष पर आ जाएगा। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है।

उन्होंने कहा कि ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिंजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा। पीएम मोदी ने कहा कि बंदरगाह उद्घाटन समारोह कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगा। तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित इस बंदरगाह को भारत के सबसे बड़े पोर्ट डेवलपर और अडाणी ग्रुप के अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित किया है। उम्मीद है कि इससे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और व्यापार में भारत की भूमिका में बदलाव आएगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था। केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया। इस पुनीत अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "गुलामी से पहले हमारे भारत ने हजारों वर्ष की समृद्धि देखी है। एक समय में ग्लोबल जीडीपी में बड़ा हिस्सा भारत का हुआ करता था। उस समय हमारी समुद्री क्षमता हमें दूसरे देशों से अलग बनाती थी। केरल का इसमें बड़ा योगदान था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें