MP Flats in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 अगस्त) को सांसदों के लिए दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने 184 टाइप-VII फ्लैट के बहुमंजिला बिल्डिंग का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान सुझाव दिया कि इनमें रहने वाले सांसदों को भारत के विभिन्न त्योहार सामूहिक रूप से मनाना चाहिए तथा स्वच्छता पर प्रतिस्पर्धा करना चाहिए। अपने प्रतिद्वन्द्वियों पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के चार टॉवरों में से एक का नाम 'कोसी' रखा गया है। कुछ लोग इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ सकते हैं, लेकिन छोटी सोच वाले ऐसे लोगों को वह यह बताएंगे कि नदियों के नाम पर टॉवरों का नामकरण करने की परंपरा लोगों को आपस में जोड़ती है।