Get App

PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात! फूट फूटकर रोने लगा परिवार, पहलगाम में आतंकियों ने की थी हत्या

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों में से एक शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। द्विवेदी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 30, 2025 पर 3:25 PM
PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात! फूट फूटकर रोने लगा परिवार, पहलगाम में आतंकियों ने की थी हत्या
PM Modi Kanpur Visit: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शुभम द्विवेदी समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को अपने उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। द्विवेदी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। पीएम मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की।

शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई ने CNN-न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि यह उन सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण था। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण था, हमारा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर रो पड़ा।" शुभम द्विवेदी के भाई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके परिवार का हालचाल पूछा और कहा कि वह परिवार को याद रखेंगे और उनका ख्याल रखेंगे।

पीड़ित के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि वह पीएम मोदी की यात्रा के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस घटना से बहुत दुखी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें