Get App

वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के पीएम मोदी भी हुए मुरीद, IPL में विस्फोटक बैटिंग की ऐसे की तारीफ

Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के मौके पर अपने वीडियो संदेश में कही। उन्होंने खास तौर पर वैभव की बल्लेबाजी का जिक्र किया। बता दें कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जो बिहार के समस्तीपुर से हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2025 पर 11:25 PM
वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के पीएम मोदी भी हुए मुरीद, IPL में विस्फोटक बैटिंग की ऐसे की तारीफ
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

Vaibhav Suryavanshi : IPL 2025 में अपने बल्ले से तूफान मचा रहे 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हर तरफ हो रही है। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत वैभव ने रातोंरात लाखों फैंस बनाए हैं। वहीं वैभव की शानदार बल्लेबाज़ी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान खींचा है। प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘बिहार के बेटे’ की तारीफ करते हुए कहा कि वैभव ने अपनी बल्लेबाजी में बेहतरीन मेहनत की है, जिसकी वजह से वो बड़े मंच पर बिना डर के क्रिकेट खेल पा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के मौके पर अपने वीडियो संदेश में कही। उन्होंने खास तौर पर वैभव की बल्लेबाजी का जिक्र किया। बता दें कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जो बिहार के समस्तीपुर से हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शानदार शतक लगाया। इस बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में मशहूर बना दिया।

वैभव की बल्लेबाजी के पीएम भी हुए मुरीद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, और इसके पीछे उनकी मेहनत साफ दिखाई देती है।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वैभव की सफलता का कारण है उनका लगातार अभ्यास, लगन से किया गया प्रशिक्षण और बड़ी चुनौतियों के लिए तैयारी। उन्होंने बताया कि वैभव ने अलग-अलग स्तरों पर कई मैच खेले हैं, जिससे उन्हें अनुभव और आत्मविश्वास मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें