रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि दुनिया में न तो स्थायी दोस्त होते हैं और न ही स्थायी दुश्मन, यहां सिर्फ स्थायी हित होते हैं। उन्होंने यह बात उस समय कही, जब अमेरिका के साथ डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर तनाव बना हुआ है और हाल के महीनों में भारत के चीन के साथ रिश्तों में सुधार देखा गया है। राजनाथ सिंह ने ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की नीति, रणनीति और आत्मनिर्भरता पर अडिग रुख कायम रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "भारत किसी भी वैश्विक दबाव के बावजूद और भी ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा।"