Get App

'दुनिया में न स्थायी दोस्त, न दुश्मन, सिर्फ हित ही सबसे ऊपर' राजनाथ सिंह का जियोपॉलिटिक्स मंत्र

राजनाथ सिंह ने ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की नीति, रणनीति और आत्मनिर्भरता पर अडिग रुख कायम रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "भारत किसी भी वैश्विक दबाव के बावजूद और भी ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा।" उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के किसानों और छोटे व्यापारियों के हित ही मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 2:55 PM
'दुनिया में न स्थायी दोस्त, न दुश्मन, सिर्फ हित ही सबसे ऊपर' राजनाथ सिंह का जियोपॉलिटिक्स मंत्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा दुनिया में न तो स्थायी दोस्त होते हैं और न ही स्थायी दुश्मन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि दुनिया में न तो स्थायी दोस्त होते हैं और न ही स्थायी दुश्मन, यहां सिर्फ स्थायी हित होते हैं। उन्होंने यह बात उस समय कही, जब अमेरिका के साथ डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर तनाव बना हुआ है और हाल के महीनों में भारत के चीन के साथ रिश्तों में सुधार देखा गया है। राजनाथ सिंह ने ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की नीति, रणनीति और आत्मनिर्भरता पर अडिग रुख कायम रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "भारत किसी भी वैश्विक दबाव के बावजूद और भी ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के किसानों और छोटे व्यापारियों के हित ही मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं और सरकार इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।

NDTV डिफेंस समिट 2025 को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “दुनिया में न कोई स्थायी दोस्त होता है और न ही स्थायी दुश्मन, केवल स्थायी हित होते हैं। भारत किसी को दुश्मन नहीं मानता। हमारे किसानों और उद्यमियों का हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हम अपने देश के कल्याण पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं कर सकते। चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो, भारत अपने किसानों, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, पशुपालकों और आम नागरिकों के हित को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा।”

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, “हम सबने भूगोल में पढ़ा है कि जितना ज्यादा दबाव चट्टान पर डाला जाता है, वो उतनी ही मजबूत बनती है। मुझे लगता है कि भारत पर जितना ज्यादा दबाव डाला जाएगा, भारत उतनी ही मजबूत चट्टान की तरह उभरेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें