आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अमेरिकी हायर एक्ट को भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया है। अभी इस एक्ट पर अमेरिकी कांग्रेस में विचार हो रहा है। राजन का मानना है कि अगर यह एक्ट लागू होता है तो इससे भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। यह एक्ट एच-1बी वीजा की नई फीस के मुकाबले भारत के लिए ज्यादा मुसीबत पैदा करेगा। हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर करने का ऐलान किया था।
