RBI MPC Meeting : RBI ने बाजार और इकोनॉमी के डबल बूस्टर दिया है। RBI ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। साथ ही चार बार में CRR एक परसेंट घटाने का रोडमैप भी दिया है। इसका बाजार पर क्या असर दिखेगा इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि RBI रेट कट से सिस्टम में नकदी पर असर पड़ेगा। 4 चरणों में 1 फीसदी CRR कटौती से सिस्टम में 2-2.5 लाख करोड़ रुपए आएंगे। FY26 रियल GDP ग्रोथ अनुमान बिना बदलाव के 6.5 फीसदी बनाए रखा गया है। Q1FY26 के लिएरिटेल महंगाई अनुमान 4 फीसदी से घटाकर 3.7 फीसदी कर दिया गया है। कैपेक्स ग्रोथ की मदद से निफ्टी के FY26 EPS में 12-13 फीसदी का उछाल संभव है।