Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग से एक झटका लगा है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) कार्यक्रम के स्टेट आइकन के पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग (ECI) की मंजूरी के बाद यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के पीछे राजनीतिक निष्पक्षता को बनाए रखने का कारण बताया गया है। CEO के ऑफिस ने अलीगढ़ के DEO को तुरंत प्रभाव से रिंकू सिंह की सभी प्रचार सामग्री, जैसे पोस्टर, वीडियो और अन्य माध्यमों को हटाने का निर्देश दिया है।