Rohingya Debate In India: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (2 दिसंबर) को रोहिंग्या शरणार्थियों के गायब होने का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कड़ा रुख अपनाया। शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि क्या ज्यूडिशियरी से देश में गैर-कानूनी तरीके से घुसने वालों को खास सुरक्षा देने की उम्मीद की जा सकती है? इस दौरान रोहिंग्या मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए बेंच की अगुवाई कर रहे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत ने याचिकाकर्ता से पूछा, "क्या आप चाहते हैं कि हम उनके लिए रेड कार्पेट बिछा दें?"
