केंद्र सरकार के सभी नए मोबाइल हैंडसेट पर 'संचार साथी' एप्लीकेशन को अनिवार्य करने के फैसले को लेकर छिड़े विवाद के बाद अब केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ने साफाई दी कि 'संचार साथी' अनिवार्य नहीं है और उसे आप डिलीट कर सकते हैं। इससे पहले सरकार ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह कदम डुप्लिकेट और नकली IMEI नंबरों पर रोक लगाने के लिए जरूरी है, जिनसे "राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर खतरा" पैदा करते हैं। हालांकि, विपक्ष ने इसे लोगों की प्राइवेसी में सरकार का खुला दखल करार दिया और आरोप लगाया कि इससे केंद्र लोगों की जासूसी करना चाहता है।
