Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा के सफल प्रत्यर्पण के बाद अब उन हाई-प्रोफाइल अपराधियों को भारत लाने की तैयारी है, जो वर्तमान में अन्य देशों में बैठे हुए हैं। इनमें भगोड़े कारोबारी विजय माल्या और नीरव मोदी के अलावा गोल्डी बराड़ और अर्श डल्ला जैसे गैंगस्टर एवं अलगाववादी भी शामिल हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के 2024 के रिकॉर्ड के आधार पर उपलब्ध लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, भारत ने 1 जनवरी, 2019 से देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों सहित भगोड़ों के प्रत्यर्पण के लिए विभिन्न देशों से कुल 178 अनुरोध किए हैं।