Tahawwur Rana News: अमेरिका से भारत लाया गया मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा ने 26/11 टेरर अटैक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नेशनल जाच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में उसने पाकिस्तानी सेना का पहली बार नाम लिया है। हाल ही में उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। फिलहाल उससे NIA पूछताछ कर रही है। 'इंडिया टुडे टीवी' को पुलिस सूत्रों ने बताया कि 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा ने 2008 के नरसंहार में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। उसने कहा है कि वह पाकिस्तानी सेना का एक भरोसेमंद एजेंट था।