भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु चुनाव योजनाओं को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने अपने वफादारों को लेकर NDA गठबंधन से बाहर हो गए। पन्नीरसेल्वम प्रभावशाली थेवर समुदाय से हैं। OPS कथित तौर पर इस बात से नाराज थे कि उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान उनसे मिलने का मौका नहीं दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के समय भी उन्हें गेस्ट लिस्ट से बाहर रखा गया था।