Get App

तमिलनाडु के तीन बार के मुख्यमंत्री OPS ने BJP से तोड़ा नाता! अपने समर्थकों को लेकर NDA से हुए बाहर, अब आगे क्या रास्ता?

यह सब तब हुआ, जब चुनाव से पहले AIADMK प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने एक फिर BJP के साथ हाथ मिला लिया। OPS के वफादार पनरुति रामचंद्रन ने अलगाव की पुष्टि की, जब उनसे इसके कारण के बारे में पूछा गया तो अपने बॉस के साथ खड़े रामचंद्रन ने मीडिया से कहा, कारण सब को मालूम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 9:12 PM
तमिलनाडु के तीन बार के मुख्यमंत्री OPS ने BJP से तोड़ा नाता! अपने समर्थकों को लेकर NDA  से हुए बाहर, अब आगे क्या रास्ता?
तमिलनाडु के तीन बार के मुख्यमंत्री OPS ने BJP से तोड़ा नाता! अब आगे क्या रास्ता?

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु चुनाव योजनाओं को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने अपने वफादारों को लेकर NDA गठबंधन से बाहर हो गए। पन्नीरसेल्वम प्रभावशाली थेवर समुदाय से हैं। OPS कथित तौर पर इस बात से नाराज थे कि उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान उनसे मिलने का मौका नहीं दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के समय भी उन्हें गेस्ट लिस्ट से बाहर रखा गया था।

यह सब तब हुआ, जब चुनाव से पहले AIADMK प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने एक फिर BJP के साथ हाथ मिला लिया। OPS के वफादार पनरुति रामचंद्रन ने अलगाव की पुष्टि की, जब उनसे इसके कारण के बारे में पूछा गया तो अपने बॉस के साथ खड़े रामचंद्रन ने मीडिया से कहा, "कारण सब को मालूम है।"

रामचंद्रन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की भविष्य की योजनाओं की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा, "लोगों को सही दिशा में ले जाने के लिए भविष्य में एक सही गठबंधन साकार होगा।"

उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल OPS 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दौरा करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें