Get App

Ramban Cloudburst: जम्मू के रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, 5 लापता, कई मकान हुए जमींदोज

Ramban Cloudburst: जम्मू के रामबन जिले के राजगढ़ तहसील में शुक्रवार देर रात अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 9:55 AM
Ramban Cloudburst: जम्मू के रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, 5 लापता, कई मकान हुए जमींदोज
जम्मू के रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, 5 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ramban Cloudburst: जम्मू के रामबन जिले के राजगढ़ तहसील में शुक्रवार देर रात अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

बता दें कि रामबन में आई भारी बारिश से कई मकान जमींदोज हो गए। कुछ मकान पूरी तरह से बाढ़ के पानी में बह गए। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

स्थानीय अधिकारियों ने दी जानकारी

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, राहत और बचाव दल को तुरंत प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं। अचानक हुए इस बादल फटने की घटना से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घर व संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे सामान्य जन-जीवन बाधित हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें