Ramban Cloudburst: जम्मू के रामबन जिले के राजगढ़ तहसील में शुक्रवार देर रात अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।