रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी धुंध की घनी चादर में लिपटी रही और दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक गिर गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7 बजे तक AIIMS और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 तक पहुंच गया, जिससे यह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार को दिल्ली की हवा में तेजी से गिरावट देखी गई, कुल AQI शुक्रवार के 218 से बढ़कर 303 हो गया, जो 'खराब' से 'बेहद खराब' श्रेणी में बदलाव का संकेत है। धुएं और कोहरे के भारी मिश्रण ने पूरे शहर में विजिबिलिटी कम कर दी, जिससे वाहन चालकों को धुंध भरे इलाकों से गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
