Get App

AQI Today: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा, आपके शहर का कैसा है हाल? देखें सभी बड़े शहरों का AQI

Delhi Air Pollution: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सफदरजंग में विजिबिलिटी घटकर 900 मीटर रह गई, जबकि पालम में 1,300 मीटर दर्ज की गई और 4 Km प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही थीं। IMD के विशेषज्ञों ने बताया कि धुंध और धुएं के मिश्रण के कारण दिल्ली के आसमान में जहरीली धुंध छा गई

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 10:31 AM
AQI Today: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा, आपके शहर का कैसा है हाल? देखें सभी बड़े शहरों का AQI
AQI Today: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा, आपके शहर का कैसा है हाल, देखे सभी बड़े शहरों का AQI

रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी धुंध की घनी चादर में लिपटी रही और दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक गिर गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7 बजे तक AIIMS और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 तक पहुंच गया, जिससे यह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार को दिल्ली की हवा में तेजी से गिरावट देखी गई, कुल AQI शुक्रवार के 218 से बढ़कर 303 हो गया, जो 'खराब' से 'बेहद खराब' श्रेणी में बदलाव का संकेत है। धुएं और कोहरे के भारी मिश्रण ने पूरे शहर में विजिबिलिटी कम कर दी, जिससे वाहन चालकों को धुंध भरे इलाकों से गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सफदरजंग में विजिबिलिटी घटकर 900 मीटर रह गई, जबकि पालम में 1,300 मीटर दर्ज की गई और 4 Km प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही थीं। IMD के विशेषज्ञों ने बताया कि धुंध और धुएं के मिश्रण के कारण दिल्ली के आसमान में जहरीली धुंध छा गई।

AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स या वायु गुणवत्ता सूचकांक की तय सीमा अलग-अलग स्तरों में बांटी गई है- 0 से 50 तक को “अच्छा”, 51 से 100 को “मध्यम”, 101 से 200 को “खराब”, 201 से 300 को “बहुत खराब”, 301 से ऊपर को “खतरनाक” श्रेणी में रखा जाता है। अगर AQI 100 से नीचे रहे तो एयर क्वालिटी सामान्य मानी जाती है, लेकिन 200 के ऊपर पहुंचने पर सांस लेने में दिक्कत या स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, और 300 पार होने पर हवा बेहद हानिकारक मानी जाती है।

आपके शहर का कितना है AQI?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें