Get App

बर्थडे पार्टी के दौरान CEO की गाड़ी में IT मैनेजर के साथ गैंगरेप, डैशकैम में दर्ज हुई पूरी घटना!

Udaipur Gangrape: आरोप है कि यह घटना 20 दिसंबर को शहर के सुखेर इलाके में हुआ था, जब कंपनी के CEO के जन्मदिन के मौके पर वह जश्न मना रहे थे। पीड़िता के बयान के अनुसार, वह CEO के जन्मदिन और नए साल की पार्टी में शामिल हुई थी, जो शोभागपुरा के एक होटल में रात करीब 9 बजे शुरू हुई और लगभग 1:30 बजे तक चली

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 25, 2025 पर 3:54 PM
बर्थडे पार्टी के दौरान CEO की गाड़ी में IT मैनेजर के साथ गैंगरेप, डैशकैम में दर्ज हुई पूरी घटना!
Udaipur Gangrape: मैनेजर ने आरोप लगाया कि गैंगरेप की वारदात के समय महिला एग्जीक्यूटिव हेड भी गाड़ी में ही मौजूद थी

राजस्थान के उदयपुर से एक बेहद ही खौफनाक वारदात सामने आई है। शहर की पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक प्राइवेट IT कंपनी की मैनेजर ने आरोप लगाया है कि चलती कार में कंपनी के CEO और एक एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने उसके साथ गैंगरेप किया। मैनेजर ने आरोप लगाया कि गैंगरेप की वारदात के समय महिला एग्जीक्यूटिव हेड भी गाड़ी में ही मौजूद थी। तीनों आरोपियों को बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

TOI के मुताबिक, आरोप है कि यह घटना 20 दिसंबर को शहर के सुखेर इलाके में हुआ था, जब कंपनी के CEO के जन्मदिन के मौके पर वह जश्न मना रहे थे।

पीड़िता के बयान के अनुसार, वह CEO के जन्मदिन और नए साल की पार्टी में शामिल हुई थी, जो शोभागपुरा के एक होटल में रात करीब 9 बजे शुरू हुई और लगभग 1:30 बजे तक चली।

पार्टी के दौरान खूब शराब पी गई और मैनेजर लगभग बेहोश हो गई। आरोप है कि इसी नाजुक स्थिति का फायदा उठाकर पार्टी के मेजबानों ने उसका शोषण किया, जिनमें कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उनके पति शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें