राजस्थान के उदयपुर से एक बेहद ही खौफनाक वारदात सामने आई है। शहर की पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक प्राइवेट IT कंपनी की मैनेजर ने आरोप लगाया है कि चलती कार में कंपनी के CEO और एक एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने उसके साथ गैंगरेप किया। मैनेजर ने आरोप लगाया कि गैंगरेप की वारदात के समय महिला एग्जीक्यूटिव हेड भी गाड़ी में ही मौजूद थी। तीनों आरोपियों को बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
