Get App

UP Weather Update: यूपी में फिर चढ़ा पारा, 40 डिग्री के करीब पहुंचेगा तापमान, जानिए कब मिलेगी राहत

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। हालिया बारिश और बादलों ने थोड़ी ठंडक जरूर दी, लेकिन अब गर्मी दोबारा बढ़ने लगी है। मंगलवार को दिन का तापमान 35.9 डिग्री और रात का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 11:06 AM
UP Weather Update: यूपी में फिर चढ़ा पारा, 40 डिग्री के करीब पहुंचेगा तापमान, जानिए कब मिलेगी राहत
Weather Update: 18 और 19 अप्रैल को कुछ इलाकों में हल्की आंधी और बूंदाबांदी की संभावना

उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। हाल के दिनों में छाए बादलों और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी थी, लेकिन अब तापमान में फिर से इजाफा देखा जा रहा है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार की तुलना में काफी अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है और ये 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

हालांकि, 18-19 अप्रैल के आसपास प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल बादलों की आवाजाही के कारण तेज गर्मी से कुछ राहत बनी हुई है, लेकिन मई महीने से भीषण गर्मी की शुरुआत होने की संभावना है।

18 अप्रैल तक और बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल तक दिन और रात दोनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, 18 और 19 अप्रैल को कुछ इलाकों में हल्की आंधी और बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है, लेकिन इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें