Independence Day 2025 event at Red Fort: कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने से विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे मुद्दा बना लिया है। रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख खड़गे में से कोई भी नेता लाल किले पर शुक्रवार (15 अगस्त) को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए। दोनों नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा फहराया।