Get App

IOCL Apprentice Recruitment 2025:537 अप्रेंटिस के पदों पर शुरू हुई भर्ती, 18 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

IOCL Apprentice Recruitment 2025:ऑयल और गैस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2025 है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 9:33 PM
IOCL Apprentice Recruitment 2025:537 अप्रेंटिस के पदों पर शुरू हुई भर्ती, 18 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
अप्रेंटिस के पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार भी की कर सकते हैं आवेदन।

IOCL Apprentice Recruitment 2025: देश की प्रमुख ऑयल ऐंड गैस क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोशन (IOCL) ने अप्रेंटिस के 537 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा धारक और ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन आज से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर करना होगा। लेकिन इससे पहले वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। इससे उम्मीदवारों को पात्रता सहित पदों और स्टाइपेंड आदि की जानकारी हो जाएगी। साथ ही आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट के बारे में भी इसमें बताया गया है।

उम्र सीमा

अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है। सरकारी नियमों के तहत एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 साल, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में 10 साल की छूट दी जाएगी। इसके बारे में पूरी जानकारी अधिसूचना में दी गई है।

चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिस के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों की भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसके लिए उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। आवेदक की शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए उनके 12वीं, डिप्लोमा या डिग्री के अंक देखे जाएंगे। इसके अलावा दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और सबसे आखिर में फिटनेस देखने के लिए आवेदकों का मेडिकल चेकअप होगा। जिन आवेदकों के दस्तावेज पूरे हैं और पढ़ाई में नंबर अच्छे रहे हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा।

एक साल के लिए होगी नियुक्ति

अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की ये भर्ती नियुक्ति की तारीख से 12 महीने के लिए होगी। इसके बाद उन्हें आईओसीएल की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें