IOCL Apprentice Recruitment 2025: देश की प्रमुख ऑयल ऐंड गैस क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोशन (IOCL) ने अप्रेंटिस के 537 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा धारक और ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन आज से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर करना होगा। लेकिन इससे पहले वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। इससे उम्मीदवारों को पात्रता सहित पदों और स्टाइपेंड आदि की जानकारी हो जाएगी। साथ ही आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट के बारे में भी इसमें बताया गया है।