Get App

UPSC Recruitment: यूपीएससी ने 213 पदों पर निकाली वैकेंसी, एज लिमिट 50 साल, जानें कैसे करें अप्लाई

UPSC के लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। यूपीएससी की ये भर्ती 213 पदों पर निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 9:05 PM
UPSC Recruitment: यूपीएससी ने 213 पदों पर निकाली वैकेंसी, एज लिमिट 50 साल, जानें कैसे करें अप्लाई
यूपीएससी की ये भर्ती 213 पदों पर निकाली गई है

अगर आपने अब तक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास आज आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन विंडो आज बंद कर देगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज 2 अक्टूबर है। यूपीएससी की ये भर्ती 213 पदों पर निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी। इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर 2025 तय की गई है, जबकि एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 है।

कितनी है एज लिमिट

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की एज लिमिट कैटगरी के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 53 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 55 वर्ष और दिव्यांगजन के लिए 56 वर्ष की सीमा तय है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है, जबकि अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कुछ पदों के लिए यह सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी वर्ग और बेंचमार्क दिव्यांगजन को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें