अगर आपने अब तक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के लेक्चरर, मेडिकल ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास आज आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन विंडो आज बंद कर देगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज 2 अक्टूबर है। यूपीएससी की ये भर्ती 213 पदों पर निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।