यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जाम (II) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये एग्जाम 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। UPSC ने पीडीएफ फॉर्मेट मे इसका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। छात्र इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में शामिल हैं, उनको अब सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम देना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 402 पदों पर भर्ती की जाएगी।