Get App

UPSC NDA Result 2025: यूपीएससी एनडीए एनए का रिजल्ट हुआ जारी, शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों अब आगे क्या करना होगा?

UPSC NDA Result 2025: यूपीएससी ने चयनित उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रिजल्ट आने के दो हफ्तों के भीतर उन्हें भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 6:50 PM
UPSC NDA Result 2025: यूपीएससी एनडीए एनए का रिजल्ट हुआ जारी, शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों अब आगे क्या करना होगा?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 402 पदों पर भर्ती की जाएगी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जाम (II) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये एग्जाम 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। UPSC ने पीडीएफ फॉर्मेट मे इसका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। छात्र इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में शामिल हैं, उनको अब सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम देना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 402 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अब आगे क्या करना होगा

यूपीएससी ने चयनित उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रिजल्ट आने के दो हफ्तों के भीतर उन्हें भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एसएसबी इंटरव्यू की तारीख तय करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। जो उम्मीदवार पहले से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इंटरव्यू की डेट और स्थान की जानकारी संबंधित एसएसबी केंद्र ईमेल के जरिए भेजेंगे।

डाक्युमेंट्स कब जमा होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें