ISRO Apprentice Recruitment 2025: नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) में काम करने का सुनहरा अवसर हो सकता है। इसरो ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) 2025-26 के लिए के लिए ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस की भर्ती शुरू की है। इस भर्ती के लिए 22 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस अवधि 12 महीने की है, जिसके बाद अभ्यर्थियों को इसरो की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।