Get App

ISRO Apprentice Recruitment 2025: अप्रेंटिस के 96 पदों पर निकली है भर्ती, 11 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

ISRO Apprentice Recruitment 2025:देश के प्रमुख संस्थान ने अप्रेंटिस के 96 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त उम्मीदवार या डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 11 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 1:59 PM
ISRO Apprentice Recruitment 2025: अप्रेंटिस के 96 पदों पर निकली है भर्ती, 11 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
अप्रेंटिस के पदों पर मेरिट के आधार पर होगी भर्ती, एक साल ट्रेनिंग के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट।

ISRO Apprentice Recruitment 2025: नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) में काम करने का सुनहरा अवसर हो सकता है। इसरो ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) 2025-26 के लिए के लिए ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस की भर्ती शुरू की है। इस भर्ती के लिए 22 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस अवधि 12 महीने की है, जिसके बाद अभ्यर्थियों को इसरो की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

खास बात ये कि इन पदों पर भर्ती पूरी तरह से मेरिट के आधार पर की जाएगी और इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू वगैरह नहीं देना होगा। इसरो की इस भर्ती के जरिए इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी ब्रांच में अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी इसरो नेशनल रीमोट सेंसिंग सेंटर, बालानगर, हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

पदों की संख्या

इसरो ने एनआरएससी के तहत कुल 96 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें ग्रेजुएट अपरेंटिस के 11 पद, टेक्नीशियन अपरेंटिस के 30 पद, कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा के 25 पद और ग्रेजुएट अपरेंटिस (जनरल स्ट्रीम) के 30 पद शामिल हैं।

आवेदकों के पास संबंधित पदों के लिए जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए। इनमें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री, कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा या बीई/बीटेक शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता

अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का बीई/बीटेक संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है। लाइब्रेरी साइंस के लिए पुस्तकालय विज्ञान/पुस्तकालय एंव सूचना विज्ञान में 60% अंक चाहिए। डिप्लोमा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन अप्रेंटिस के लिए ग्रेजुएश की डिग्री 60% अंकों के साथ होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें