Get App

PSB Jobs: सरकारी बैंकों में निकलने वाली हैं भर्तियां, FY26 में 50000 लोगों की हायरिंग का प्लान; SBI, PNB में कितनी वैकेंसी

Vacancy in Public Sector Banks: मार्च 2025 तक SBI में कुल 2,36,226 कर्मचारी थे। इसमें से पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक 1,15,066 अधिकारी थे। पंजाब नेशनल बैंक अपने कर्मचारियों की संख्या में 5500 से ज्यादा की बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चल रहा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 3:27 PM
PSB Jobs: सरकारी बैंकों में निकलने वाली हैं भर्तियां, FY26 में 50000 लोगों की हायरिंग का प्लान; SBI, PNB में कितनी वैकेंसी
SBI इस वित्त वर्ष में स्पेशलाइज्ड ऑफिसर्स समेत करीब 20,000 लोगों को हायर करने जा रहा है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानि कि सरकारी बैंक चालू वित्त वर्ष 2025-26 में करीब 50,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। ऐसा बढ़ती कारोबारी जरूरतों और विस्तार के लिए किया जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विभिन्न बैंकों से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार कुल नई भर्तियों में से करीब 21,000 अधिकारी होंगे। बाकी क्लर्क सहित अन्य कर्मचारी होंगे।

12 बैंकों सरकारी में से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस वित्त वर्ष में स्पेशलाइज्ड ऑफिसर्स समेत करीब 20,000 लोगों को हायर करने जा रहा है। प्रोसेस को शुरू करते हुए SBI ने देशभर में अपनी शाखाओं में ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पहले ही 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर (POs) और 13455 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती कर ली है। इन 13455 जूनियर एसोसिएट्स के जरिए 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खाली पदों को भरा जाएगा।

SBI में मार्च तक थे 2.36 लाख कर्मचारी

मार्च 2025 तक SBI में कुल 2,36,226 कर्मचारी थे। इसमें से पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक 1,15,066 अधिकारी थे। पिछले वित्त वर्ष के लिए एवरेज हायरिंग कॉस्ट प्रति फुल टाइम एंप्लॉयी 40,440.59 रुपये थी। SBI से हर साल 2 प्रतिशत से कम कर्मचारी नौकरी छोड़ते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें