सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानि कि सरकारी बैंक चालू वित्त वर्ष 2025-26 में करीब 50,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। ऐसा बढ़ती कारोबारी जरूरतों और विस्तार के लिए किया जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विभिन्न बैंकों से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार कुल नई भर्तियों में से करीब 21,000 अधिकारी होंगे। बाकी क्लर्क सहित अन्य कर्मचारी होंगे।