IBPS PO Recruitment 2025: क्या आप ग्रेजुएट के बाद किसी बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं? अगर हां, तो ये खबर आपकी तलाश पूरी कर देगी। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन यानी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने विभिन्न बैंकों में 5,208 खाली पड़े पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से स्टार्ट कर दी गई है। IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) 2025 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।