SBI Clerk recruitment 2025: देश के सबसे बड़े बैंक SBI में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के 6,589 पदों नोटिफिकेशन जारी की है। आज यानी 6 अगस्त, 2025 से आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडों 26 अगस्त, 2025 को बंद हो जाएगी। 20 से 28 साल के बीच के उम्मीदवार SBI की आधिकारिक करियर पोर्टल के माध्यम से ही अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित डेडलाइन के भीतर पूरा करके जमा करना होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई क्लर्क 2025 (SBI Clerk 2025) भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।