Get App

साफ बाथरूम में भी छिपे हैं सेहत के दुश्मन, जानिए किन चीजों से है खतरा

safety tips: बाथरूम में मौजूद कई चीजें हमारी रोजमर्रा की आदतों में शामिल होती हैं, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इनमें से कुछ चीजें धीरे-धीरे सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं। आइए जानें वो 6 चीजें कौन-सी हैं, जिन्हें तुरंत बाथरूम से हटाना आपकी सेहत के लिए जरूरी हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 4:32 PM
साफ बाथरूम में भी छिपे हैं सेहत के दुश्मन, जानिए किन चीजों से है खतरा
Safety tips: रेजर पर नमी के कारण जंग और बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं।

बाथरूम को अक्सर हम सिर्फ एक उपयोगी जगह मानते हैं—जहां नहाना, फ्रेश होना और खुद को तरोताजा करना होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसी साफ-सुथरे दिखने वाले बाथरूम में कुछ ऐसी चीजें भी मौजूद होती हैं, जो धीरे-धीरे आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकती हैं? दरअसल, बाथरूम की नमी और गर्माहट ऐसे बैक्टीरिया और फंगस के लिए उपयुक्त माहौल बना देती है, जो गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं। हैरानी की बात ये है कि ये खतरा उन्हीं चीजों से आता है, जिनका हम रोज इस्तेमाल करते हैं—जैसे लूफा, गीला टॉवेल या टूथब्रश।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई लोग इन चीजों को समय पर बदलते नहीं, जिससे ये संक्रमण फैलाने वाले ‘साइलेंट किलर’ बन जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी आदतों पर ध्यान दें और बाथरूम की सफाई के साथ-साथ इन सामानों की सेफ्टी पर भी फोकस करें।

  • पुराना टूथब्रश
  • तीन महीने से पुराना टूथब्रश बैक्टीरिया और गंदगी का अड्डा बन जाता है। बाथरूम की नमी, फ्लश से निकलने वाले सूक्ष्म कीटाणु ब्रश में जम जाते हैं, जिससे मुंह की दुर्गंध, मसूड़ों की बीमारी और अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हर 2-3 महीने में टूथब्रश बदलना और उसे सूखी जगह पर रखना जरूरी है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें