बाथरूम को अक्सर हम सिर्फ एक उपयोगी जगह मानते हैं—जहां नहाना, फ्रेश होना और खुद को तरोताजा करना होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसी साफ-सुथरे दिखने वाले बाथरूम में कुछ ऐसी चीजें भी मौजूद होती हैं, जो धीरे-धीरे आपकी सेहत के लिए खतरा बन सकती हैं? दरअसल, बाथरूम की नमी और गर्माहट ऐसे बैक्टीरिया और फंगस के लिए उपयुक्त माहौल बना देती है, जो गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं। हैरानी की बात ये है कि ये खतरा उन्हीं चीजों से आता है, जिनका हम रोज इस्तेमाल करते हैं—जैसे लूफा, गीला टॉवेल या टूथब्रश।