नवरात्रि के पवित्र अवसर पर मां दुर्गा की पूजा और व्रत रखने की परंपरा बेहद प्रचलित है। कुछ लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं, तो कुछ केवल पहले और आखिरी दिन ही व्रत का पालन करते हैं। वहीं कुछ परिवार अष्टमी या नवमी को व्रत का उद्यापन करते हुए पूजा का आयोजन करते हैं। इस दौरान मां दुर्गा को भोग लगाना विशेष महत्व रखता है। भोग में अक्सर ऐसे व्यंजन शामिल किए जाते हैं, जो सरल, हल्के और पवित्र माने जाते हैं। ऐसे ही व्यंजनों में सूखे काले चने की सब्जी शामिल है, जिसे बनाना बेहद आसान है और ये व्रत के नियमों के अनुसार पूरी तरह से उपयुक्त भी है।