Get App

 कबूतरों की गंदगी से हैं परेशान? काम में लाइए पुरानी CD, देखिए कमाल

बालकनी में कबूतरों की परेशानी से तंग आ चुके लोगों के बीच इन दिनों CD वाला नुस्खा काफी फेमस हो रहा है। ये आसान और कारगर तरीका कबूतरों को दूर भगाने में मदद करता है। कैसे यह उपाय काम करता है और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है, आइए जानते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 2:21 PM
 कबूतरों की गंदगी से हैं परेशान? काम में लाइए पुरानी CD, देखिए कमाल
पुरानी CD की मिरर जैसी चमक सूरज की रोशनी में जब रिफ्लेक्ट होती है, तो एक तीव्र चमक पैदा होती है।

अगर आप भी हर सुबह कबूतरों की गुटरगूं और गंदगी से परेशान हो चुके हैं, तो अब वक्त आ गया है एक जुगाड़ू लेकिन बेहद असरदार उपाय अपनाने का। बाजार से महंगे रिपेलेंट या जाल खरीदने की जरूरत नहीं, बस घर की पुरानी पड़ी हुई CD को काम में लाइए। जी हां, वही चमचमाती म्यूजिक या मूवी वाली CD, जो अब सिस्टम में नहीं चलती। जब इन्हें सूरज की रोशनी में लटकाया जाता है, तो इनकी चमक और घूमना कबूतरों को डरा देता है। उन्हें लगता है जैसे कोई शिकारी पास आ रहा हो, और वे उस जगह से दूर भाग जाते हैं।

ये तरीका न सिर्फ कारगर है, बल्कि आपकी बालकनी को एक यूनिक और क्रिएटिव लुक भी देता है। तो अगली बार कबूतरों से परेशान हों, तो CD वाला देसी जुगाड़ जरूर आजमाएं।

CD की चमक से डरते हैं कबूतर

पुरानी CD की मिरर जैसी चमक सूरज की रोशनी में जब रिफ्लेक्ट होती है, तो एक तीव्र चमक पैदा होती है। जब हवा चलती है, तो लटकती हुई सीडी घूमती है और उसकी चमक से कबूतरों को लगता है जैसे कोई शिकारी नजदीक आ रहा हो। ये डर उन्हें आपकी बालकनी से दूर रहने पर मजबूर करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें