अगर आप भी हर सुबह कबूतरों की गुटरगूं और गंदगी से परेशान हो चुके हैं, तो अब वक्त आ गया है एक जुगाड़ू लेकिन बेहद असरदार उपाय अपनाने का। बाजार से महंगे रिपेलेंट या जाल खरीदने की जरूरत नहीं, बस घर की पुरानी पड़ी हुई CD को काम में लाइए। जी हां, वही चमचमाती म्यूजिक या मूवी वाली CD, जो अब सिस्टम में नहीं चलती। जब इन्हें सूरज की रोशनी में लटकाया जाता है, तो इनकी चमक और घूमना कबूतरों को डरा देता है। उन्हें लगता है जैसे कोई शिकारी पास आ रहा हो, और वे उस जगह से दूर भाग जाते हैं।